Monday, July 7, 2025
HomeBasics Of Gardening Tips For Beginnersप्लांट्स से चींटी कैसे भगाएं?:10 आसान और घरेलू उपाय

प्लांट्स से चींटी कैसे भगाएं?:10 आसान और घरेलू उपाय

गर्मियों के मौसम में किसी भी घरेलू बागबान को एक समस्या का सामना विशेष रूप से करना पड़ता है।वह है नन्ही सी दिखने वाली चींटियों की फौज!अजी साहब ये बड़ा सख्त जीव है।वैज्ञानिकों के अनुसार लगभग 10 करोड़ सालों से चींटियाँ इस पृथ्वी पर धूम मचा रहीं हैं। 

क्या आपके गमलों की मिट्टी में भी चींटियों ने अपना बसेरा बना लिया है?यह छोटा सा दिखने वाला जीव आपके पौधों की मिट्टी के स्वास्थ्य के लिए एक खतरनाक संकेत हो सकता है।आइए इस ब्लॉग में जानते हैं कि प्लांट्स से चींटी कैसे भगाएं? 

प्लांट्स में चींटी क्यों आती है? कारण जानिए

मुझे याद है! लगभग 1 महीने पहले मैनें एक डिब्बे में कंपोस्ट बनाने की तैयारी की थी,अभी कुछ दिन पहले जब उसमें सूक्ष्मजीव पनपने लगे थे।तो चींटियों के एक झुण्ड ने उस डिब्बे पर आक्रमण कर दिया।

मैंने उस समय लक्ष्मण रेखा का सहारा लिया। डिब्बे के चारों ओर एक लाइन बनाई,और 9,10 चींटियाँ थी जो उस समय डिब्बे के आस पास चक्कर काट रहीं थीं। 

उन्हें अड़चन हुई और उन्होंनें शायद दूसरी चींटियों को भी इस बारे में बताया होगा।जिससे फिर उनका ह्रदय परिवर्तन हुआ,और वो पूरी तरह से उस जगह को छोड़ कर चली गईं।

पौधों में चींटियाँ क्यों बसती हैं? इसका एक मुख्य कारण है भोजन की तलाश। हालांकि चींटियाँ सीधे तौर पर पौधे को नुकसान नहीं पहुंचातीं।  

लेकिन पौधों में लगे हुए कुछ कीट चींटियों के आकर्षण का कारण बनते हैं।जैसे एफिड्स,ये लोग कुछ मीठा पदार्थ पैदा करते है।और चींटियाँ शायद मीठे की कुछ ज्यादा ही शौकीन है।इतनी एक्टिव रहतीं है! पचा लेतीं होंगीं।  

और गमले की मिट्टी भी तो उपजाऊ होती है। नमी भी पसंदीदा उन्हें,और जैविक पदार्थ से भरपूर होने के कारण प्लांट्स में चींटियाँ आ सकतीं हैं।और पौधों की जड़ों को नुकसान पहुंचा सकतीं हैं।इसलिए चींटियों की अनदेखी न करें।

बेसिक गार्डनिंग टिप्स पौधों की देखभाल में सहायक होंगें

गमले से चींटी भगाने का घरेलू तरीका

बिना रसायन प्लांट्स से चींटी कैसे भगाएं ?: 10 घरेलू उपाय

एक बार अगर पेड़ पौधों में चींटियाँ लग गईं,तो बस!फिर ये अपना पूरा गैंग लेकर दिन रात काम में लग जातीं हैं।फिर बस एक ही सवाल दिमाग में आता है। 

आखिर चींटी भगाने का मंत्र क्या है? आईए जानते हैं। कुछ केमिकल फ्री समाधान जिससे आप प्लांट्स से चींटी को को दूर कर सकतें हैं।

  • सबसे पहले ही तो ध्यान रखने वाली बात यह है। कि आप अपनी रसोई घर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। खाने का ढेर या फल सब्जियों के छिलके इकट्ठे ना रहने दें। यह चींटियों को खुला निमंत्रण है।
  • गार्डन में भी रोजाना साफ सफाई करते रहें। बालकनी में भी गमलों के आसपास की जगह को साफ रखें आटा आदि गमलों के आस पास न डालें। 
  • अगर आपके गमले की मिट्टी में चींटियाँ ढेर बना रहीं हैं। तो आप गमले के ऊपर की मिट्टी को बदल दें।  
  • घर के अंदर फर्श पे होने वाले छेद या टाइल्स में पड़ी हुई दरारों में अक्सर चींटियाँ अपना घर बना लेतीं हैं।उन दरारों को एमसील या सीमेंट से भर दें।
  • लक्ष्मण रेखा से गमले के आसपास एक रेखा बनाने से भी चींटियों से छुटकारा पाया जा सकता है। यह एक प्रकार से बैरियर बन सकता है चींटियों के लिए, इस्तेमाल के बाद हाथ अच्छे से धोएं।
  • प्लांट्स से चींटी भगाने के देसी उपायों में संतरे जैसे फल की खट्टी गंध भी चींटियों को नापसंद होती है। संतरे में उपस्थित डी लिमोनीन चींटियों के लिए खतरा है।आप पौधों की मिट्टी में संतरे का रस भी निचोड़ सकते हैं।
  • गमले के चारों तरफ़ चिपकने वाला पेपर भी लगा सकतें है। चींटियाँ इसे पार नहीं कर पाएंगी। 
  • पिपरमेंट तेल के छिड़काव से भी प्लांट्स को चींटियों से बचाया जा सकता है। 
  • 100% असरदार समाधान में बोरेक्स पाउडर को और चीनी को समान मात्रा में मिलाकर चींटी बिल के पास रख दें।

इसके प्रभाव से चींटियाँ हमेशा के लिए आपके गार्डन से दूर चली जायेंगीं। लेकिन ध्यान दें! इसे बच्चे और जानवरों दोनों से दूर रखें। यह उनके लिए हानिकारक हो सकता है। 

  • आप अपने घर पर पेस्ट कंट्रोल भी करवा सकते हैं।उससे आपके घर में किसी भी प्रकार के कीटों का खतरा लगभग समाप्त हो जाएगा।
  • घर का गार्डन ऐसा बनाएं,कि वहां पक्षी भी आ सके। चिड़िया जैसे जीव अक्सर छोटे-मोटे कीड़े मकोड़े को खा जाते हैं। और फिर चींटियों के लिए गार्डन में भोजन की उपलब्धता कम हो जाएगी। 

ऊँची उठी हुई क्यारियां कीटों से सुरक्षा में लाभदायक है

प्लांट्स-से-चींटी-कैसे-भगाएं

पौधों के लिए सुरक्षित तरीके

  • प्लांट्स से चींटियों को भगाने के लिए सुरक्षित समाधान में नीम ऑयल काफी कारगर है।नीम तेल एक प्रकार का जैविक कीटनाशक है।
  • यदि आप हर सप्ताह नियमित रूप से नीम तेल का छिड़काव पौधों पर करते रहेंगे।तो आपको किसी भी प्रकार के कीटों की समस्या अपने पौधों में नहीं होगी।और फिर उनको खाने के लिए चींटियाँ भी नहीं ललचाएंगी। 
  • इसके लिए आपको 1 लीटर पानी में 5ml नीम का तेल डालना पर्याप्त होगा।

जैविक खाद के उपयोग से बागबानी में कीटों की समस्या लगभग समाप्त हो जाती है

मिट्टी से चींटियों का घोंसला कैसे हटाएं?

  • अगर गमले में चींटियों ने मिट्टी में बहुत गहरे तक अपने बिल बना लिए हैं। तो अच्छा होगा आप उस गमले की मिट्टी को पूरी तरीके से बदल दें।
  • पौधे को दूसरे गमले में लगाएं।
  • जिस गमले में चींटियों का हमला हुआ है। उसे गमले को तेज धूप में रखते हैं। इससे भी चींटियाँ उसे गमले को छोड़कर चली जाएंगी। 

बार बार चींटियाँ आने से कैसे बचाएं?

  • पेड़ पौधों के नजदीक साफ सफाई की उचित व्यवस्था रखें। 
  • पौधों में मल्चिंग करना भी चींटियों को रोकने का प्रभावी साधन है। 
  • यदि चींटियाँ आ रही है तो पौधो में गुड़ की खाद न डालें। 
चींटियों को प्लांट्स से कैसे भगाएं इसका इन्फ़ोग्राफिक

सामान्यतया पूछे जाने वाले प्रश्न 

Q प्लांट्स में चींटियाँ क्यों आती है?

प्लांट्स में मौजूद नमी और एफिड्स जैसे कीटो के कारण प्लांट्स में चींटियाँ आती हैं।

Q तुलसी के पौधे से चींटियाँ कैसे निकाले?

नीम तेल स्प्रे के उपयोग से तुलसी में चींटियों से छुटकारा पाया जा सकता है।

Q नीम का तेल कहाँ से मिलेगा?

आप इसे Amazon या flipkart से ऑनलाइन या जहाँ खेती से सम्बंधित समान मिलता है खरीद सकतें हैं।

निष्कर्ष 

प्लांट्स से चींटी को दूर रखना नामुमकिन नहीं है। लेकिन उसके लिए आपको ऊपर बताए गए समाधानों को काम में लेकर देखना होगा।ये सुलभ और सरल तरीके हैं।और अगर आपके पास कुछ और उपाय हैं,तो साझा अवश्य करें। पोस्ट पसंद आई तो दूसरों के साथ शेयर करें।

सन्दर्भ

चींटियों का प्रबंधन https://ipm.ucanr.edu/PMG/PESTNOTES/pn7411.html

Prakriti ke sathi
Prakriti ke sathihttp://prakritikesathi.com
"प्रकृति के साथी" में आपका स्वागत है! यह ब्लॉग प्रकृति, पर्यावरण और अद्भुत पौधों की रोचक कहानियों का खजाना है। हमारा लक्ष्य है प्रकृति के अनजाने पहलुओं को उजागर करना और आपको इसके करीब लाना। आइए, साथ मिलकर धरती की खूबसूरती को और गहराई से जानें!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments