Friday, October 10, 2025
HomeIndoor Air Purifying Plantsबिना खिड़की वाले बाथरूम में ह्यूमिडिटी लविंग पौधे 

बिना खिड़की वाले बाथरूम में ह्यूमिडिटी लविंग पौधे 

घर में पौधों की मौजूदगी अपने आपमें एक सजीव पक्ष को जीवंत करता है।पौधों का हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों पर समग्र प्रभाव पड़ता है।घर में इंडोर प्लांट्स को रखना न सिर्फ सजावट को बढ़ाता है।बल्कि आँखों को ताजगी और मन को भी सुकून का एहसास कराता है। 

आज हम बात करेंगे,ऐसे इंडोर प्लांट्स की जिन्हें आप बाथरूम में लगा सकते हैं।क्या बाथरूम में प्लांट्स लगाए जा सकते हैं? हाँ!बिलकुल कुछ विश्वविद्यालयों के शोध बताते हैं।बाथरूम में  40 से 50 प्रतिशत तक नमी पाई जाती है। 

जो कि जंगलों में पाई जाने वाली नमी के कुछ बराबर सी है।और बिना खिड़की वाले बाथरूम में ह्यूमिडिटी लविंग पौधे के पनपने के लिए आदर्श,अनुकूलन का माहौल बनाती है।

बाथरूम में इंडोर प्लांट्स जैसे फ़र्न,पीस लिली,बम्बू प्लांट न सिर्फ हवा को शुद्ध करते हैं।बल्कि नमी से शीघ्रता से बढ़ते भी हैं।  

बिना-खिड़की-वाले-बाथरूम-में- ह्यूमिडिटी-लविंग-पौधे 

ह्यूमिडिटी लविंग प्लांट्स की टॉप 10 लिस्ट 

पीस लिली (Spathiphyllum) 

पीस लिली बाथरूम में रखे जाने वाले एयर प्यूरीफाइंग प्लांट्स की लिस्ट में सबसे ऊपर रखा जाने वाला प्लांट है। शांति और सुकून का प्रतीक 

नमी को पसंद करने वाला पौधा,आप इसे बेसिन के ऊपर या किसी कोने में स्टूल पर रख सकते हैं।

सुंदर फूलों वाला प्राकृतिक वायु शोधक प्लांट,जो आपके बाथरूम की स्वच्छता और सुन्दरता को बढ़ाएगा 

खिड़की के पास इनडायरेक्ट लाइट में रखें,पौधे की मिट्टी जब एक इंच अन्दर तक सूखी लगे,तभी पानी दें। 

मॉन्स्टेरा (Monstera deliciosa)

मोंस्टेरा की घनी,चौड़ी,कटावदार पत्तियाँ आपके बाथरूम को प्राकृतिक जंगल का सा एहसास दे सकती हैं। 

इस प्लांट को किसी दीवार के सहारे,ट्रेलिस या मॉस पोल एके सहारे लगाइए ।

जब प्लांट लम्बा होने लगे,इस पौधे को अच्छी जगह चाहिए होगी वृद्धि करने के लिए।बड़े बाथरूम्स के लिए ही यह पौधा लगाने के लिए उचित होगा।

सुन्दरता बढ़ाने के लिए मिनिमिलिस्ट पॉट में लगाएं या कांच के पास किसी स्टैंड में इस पौधे को लगाएं।

पीले और भूरे हो चुके पत्तों को छांट दें,पत्तियाँ अगर झुक रही है तो पौधे को रौशनी की आवश्यकता है।लेकिन इनडायरेक्ट लाइट या ग्रो लाइट में रखें। 

पीस-लिली-बाथरूम-के-लिए

इंग्लिश आइवी (Hedera helix)

इंग्लिश आईवी बाथरूम में लगाये जाने वाले बेस्ट क्लाइम्बिंग प्लांट्स में से एक है। इसकी देखभाल भी आसान है। 

सबसे बड़ी और खास बात इस प्लांट को नासा का समर्थन प्राप्त है।बंद माहौल में हवा को शुद्ध करने का,और फफूंद और एलर्जी जैसी समस्याओं को दूर करने का।

लो लाइट में बढ़ने वाला क्लाइम्बिंग प्लांट है।जो नमी में प्राकृतिक रूप से बिना देखभाल बढ़ता है। 

इसे किसी शेल्फ पर से झूलता हुआ,या हैंगिंग बास्केट में झरने की तरह बहता हुआ लुक देता है। 

लम्बाई और फैलाव को सीमित रखने के लिए पौधे को ट्रिम करते रहें। 

बांस पाम (Bamboo Palm – Chamaedorea seifrizii)

बांस पाम हलकी नमी को पसंद करने वाला धीमी गति से बढ़ने वाला पौधा है। बाथरूम के लिए एक सुपर ह्यूमिडिटी लविंग प्लांट,जो वायु में उपस्थित हानिकारक गैसों को सोखने में भी सक्षम है। 

वेल ड्रेनेज वाली मिट्टी में इस पौधे को लगाइए,और बाथरूम में जहाँ हल्का सूर्य का अप्रत्यक्ष प्रकाश आता हो वहाँ रखें। 

बाथरूम के लिए छोटे आकार वाले पौधे का चयन करें जो धीरे धीरे बढ़े,बाथरूम में हवा का संचार अच्छा होगा तभी ये पौधा फलेगा। 

समय समय पर इस प्लांट की पत्तियों को पानी से साफ करते रहें,ताकि पौधा आराम से साँस ले सके। 

ये पौधा पेट्स और बच्चों के लिए नॉन टॉक्सिक प्लांट है।बाथरूम के दरवाजे के पास रख सकते हैं। 

बाथरूम-में-स्पेनिश-मॉस

स्नेक प्लांट (Sansevieria trifasciata)

एक बिगिनर फ्रेंडली प्लांट,जिसे कोई भी अपने घर में लगा सकता है।कम रौशनी और नमी के वातावरण के लिए परफेक्ट चॉइस।

स्नेक प्लांट अपनी लम्बी और धारदार चिकनी पत्तियों के लिए मदर इन लॉज़ टंग के नाम से भी जाता है। 

सबसे आसानी से बढ़ने वाला लो मेन्टेनेन्स प्लांट जो रात के समय भी ऑक्सिजन देता है। 

बाथरूम में फफूंद पर हानिकारक एलर्जी उत्पन्न करने वाले तत्वों को दूर करता है

इसे वाशबेसिन के ऊपर,कोनों में,स्टूल पर या खिड़की जहाँ सूरज की इन डायरेक्ट लाइट आती हो रखा जा सकता है। 

पानी की कम जरूरत,हफ्ते में एक बार बहुत है। 

स्पेनिश मॉस ( Tillandsia usneoides)

स्पेनिश मॉस एक एयर प्लांट है।जिसे लगाने के लिए आपको गमले और मिट्टी की जरूरत नहीं होगी। 

ये हवा से नमी सोख कर जीवित रहने वाला कम देखभाल वाला प्लांट है। 

इसे आप झूमर की तरह हवा में,हैंगर या हुक से लटकाकर बाथरूम को डेकोरेटिव लुक दे सकते हैं। 

हवादार बाथरूम में ये अच्छी तरह पनपता है।इसे शावर से दूर लगाये ताकि सीधा पानी इस पर न पड़े। 

हफ्ते में 1 या 2 बार पानी का स्प्रे करे,पत्तियों की गन्दगी को साफ करने के लिए सप्ताह में एक बार पानी में कुछ देर डुबो कर सुखा दें। 

हैंगिंग बाथरूम डेकोर के लिए बेस्ट चॉइस 

बम्बू-प्लांट-वाशबेसिन-पर

स्पाइडर प्लांट (Chlorophytum comosum)

स्पाइडर प्लांट नमी और कम रौशनी को पसंद करने वाला पौधा है। राजस्थान जैसे प्रदेशों में जहाँ गर्मी अधिक पड़ती है।वहाँ बाथरूम में रखे जाने के लिए ये एक उपयुक्त पसंद बन सकता है।

वातावरण में मौजूद हानिकारक गैसों को सोख कर हवा को स्वच्छ करता है। 

इस ज्यादा पानी की जरुरत भी नहीं होती,और एक पौधे से कई छोटे छोटे पौधे बन जाते हैं। घर में कहीं और भी लगाइए या दोस्तों को उपहार में दीजिए। 

बाथरूम में अलमारी,सिंक या टॉयलेट टैंक पर रख रकते हैं।या ऐसी खिड़की जहाँ हल्की छनी हुई धूप आती हो रख सकते हैं।

ऑर्किड (Phalaenopsis Orchid)

अगर आपको और बाथरूम प्लांट डेकोरेशन आईडिया चाहिए तो ऑर्किड इसके लिए एक बेहतरीन प्लांट सिलेक्शन हो सकता है।

यह पौधा भी नमी में अच्छे से पनपता है।पर इस पौधे पर फूल आते हैं,तो इसे सूर्य की छनकर आती हुई धूप और हवादार जगह चाहिए ।

अगर बाथरूम में हवा की आने व्यापक व्यवस्था नहीं है।तो इस पौधे पर फूल नहीं आयेंगे और पौधे के कमजोर होने की सम्भावना है।

पोथोस-बाथटब-पर-हैंगिंग-प्लांट

बोस्टन फर्न (Nephrolepis exaltata)

फ़र्न भी बाथरूम के वातावरण में अनुकूलन करने के लिए आदर्श प्लांट है। इसे नमी पसंद है,और जहाँ भाप और पानी की फुहारे मिले वहाँ यह पौधा अच्छे से पनप सकता है।

आप इसे राजस्थान जैसे गर्म वातावरण वाली जगह पर भी अन्दर रख सकते हैं।बशर्ते आप गर्मियों में इसकी विशेष देखभाल करें।और समय समय पंर पानी का छिड़काव करते रहें।

फ़र्न भी वायु से विषैले तत्वों को सोख कर हवा को शुद्ध करता है।

सीधी धूप की रौशनी से अप्रत्यक्ष रौशनी में रखें।

आप इसे बास्केट में लटका कर रख सकते हैं।ध्यान रखे गमले की मिट्टी ज्यादा गीली न हो पौधा सढ़ सकता है।  

ZZ प्लांट (Zamioculcas zamiifolia)

Zz प्लांट लगभग नो देखभाल वाला पौधा है,आप इसे लगाइए और भूल जाइए। 

बाथरूम में रखने के लिए अच्छा विकल्प है। लो लाइट प्लांट फॉर बाथरूम,वायु शुद्धी का गुण लिए एक और पौधा है।

खिड़की या वेंट से आने वाली अप्रत्यक्ष धूप में रखें,ह्युमिड जगह पर आसानी से पनपता है। 

इस पौधे की पत्तियाँ चौड़ी होती है,समय समय पर साफ करते रहें ताकि पौधा साँस ले सके। 

आप इसे सिरेमिक पॉट में लगाइए बाथरूम को शानदार लुक प्रदान करेगा। 

पीस-लिली

बाथरूम में लो लाइट प्लांट्स की देखभाल के टिप्स 

  • इन सभी पौधों की पानी की आवश्यकता कम है। पानी देने से पहले मिट्टी अगर सूखी लगे तभी पौधे को पानी दें। 
  • इन ह्युमिड लविंग प्लांट्स को सूरज की तेज रौशनी नहीं चाहिए,टकरा कर आती रौशनी भी कम आएगी इसके लिए बाथरूम में खिड़की के सामने काँच लगा सकते हैं। ताकि पूरे बाथरूम में सूरज का प्रकाश फ़ैल सके। 
  • बाथरूम में नमी बनाये रखे,और हवा का संचार अच्छा हो इसका भी ध्यान रखें।इसके लिए बाथरूम का दरवाजा खुला रखें खिड़की खुली हो।
  • छोटे बाथरूम के लिए छोटे गमले और बास्केट्स में प्लांट्स लगा सकते हैं ताकि जगह बची रहे।
  • और हाँ ये प्लांट्स बच्चों और पालतू के लिए टॉक्सिक हो सकते हैं अत: उनकी पहुँच से दूर रखें। 

सामान्यतया पूछे जाने वाले प्रश्न

Q 1 क्या बाथरूम में पौधे उगाना सुरक्षित है?

हाँ,बाथरूम की नमी इन पौधों को ताज़ा रखने के लिए उचित माहौल प्रदान करती है लेकिन हवा का संचार उपयुक्त हो ध्यान रखें 

Q 2 कौन से पौधे बच्चों और पालतू जानवरों के लिए सुरक्षित हैं?

स्पाइडर प्लांट,स्पेनिश मॉस और बोस्टन फ़र्न ये पौधे पालतू जानवरों के लिए सुरक्षित माने जाते हैं

Q 3 कौन से पौधे पालतू जानवरों के लिए हानिकारक हैं?

मोंस्टेरा,इंग्लिश आईवी,पीस लिली,स्नेक प्लांट बच्चों और पालतू के लिए नुकसानदायक माने जाते हैं,इन्हें छूना और खाना उल्टी और त्वचा में जलन जैसी समस्या दे सकता है 

Q 4 क्या बिना खिड़की वाले बाथरूम में भी पौधे जिंदा रह सकते हैं?

Zz प्लांट ,पीस लिली और स्नेक प्लांट जैसे लो लाइट प्लांट बिना खिड़की वाले बाथरूम में जिन्दा रह सकते हैं,देखभाल के लिए कुछ दिन के अन्तराल पर बाहर की रौशनी में रखें 

निष्कर्ष 

बाथरूम में रखे जाने वाले ह्यूमिडिटी लविंग प्लांट्स न सिर्फ माहौल को ताजगी प्रदान करते हैं। बल्कि घर के अन्दर भी एक प्राकृतिक रूप से तनाव कम करने का माध्यम बनाते हैं। इन पौधों को लगाने से पहले इनकी विषाक्तता का अध्ययन जरुर करें।अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें।पोस्ट पसंद आई,तो मित्रों के साथ साझा जरुर करें। हरियाली और पोस्ट दोनों को फैलाएं। 

Prakriti ke sathi
Prakriti ke sathihttp://prakritikesathi.com
"प्रकृति के साथी" में आपका स्वागत है! यह ब्लॉग प्रकृति, पर्यावरण और अद्भुत पौधों की रोचक कहानियों का खजाना है। हमारा लक्ष्य है प्रकृति के अनजाने पहलुओं को उजागर करना और आपको इसके करीब लाना। आइए, साथ मिलकर धरती की खूबसूरती को और गहराई से जानें!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments